असद एनकाउंटर के बाद डिंपल यादव का बयान आया सामने यूपी में कानून को लेकर कह दी बड़ी बात
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जैसे ही बाहूबली अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर किया गया है वैसे ही राज्य में राजनीति भी होने लगी है। इस मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर कई नेताओं के बयान सामने आए है। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के साथ ही शूटर गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद अब इस मुद्दे पर राजनीति हो रही है। इसी बीच मैनपुरी सपा सांसद डिंपल यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। इस मामले पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी काफी कुछ कह चुके है वहीं अब उनकी पत्नी ने भी इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार फेक एनकाउंटर हो रहे है। भारत लोकतांत्रिक देशक है, जहां नियमों और कानून है मगर उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में इन नियमों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार नियमों और कानूनों की धज्जियां उड़ा रही है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमख अखिलेश यादव भी भाजपा सरकार पर तंज कस चुके है। उन्होंने कहा था कि भाजपा भाईचारे के खिलाफ है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि झूठे एनकाउंटर कर भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपा कोर्ट में विश्वास नहीं रखती है। उन्होंने मांग की थी कि इस एनकाउंटर की भी जांच होनी चाहिए और दोषियों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि सही और गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता को नहीं होता है।
यूपी एसटीएफ की टीम ने असद का एनकाउंटर किया है। असद के साथ उसका सहयोगी गुलाम भी मारा गया है। दोनों पर पांच-पांच का इनाम था। पुलिस ने बताया कि दोनों को जिंदा पकड़ने की कोशिश हुई। अतीक का बेटा असद लगातार फरार चल रहा था। उमेश पाल हत्याकांड मामले में उसका नाम आया था। जिसके बाद उसके ऊपर 5 लाख का इनाम भी रखा गया था। यूपी एसटीएफ ने अपने बयान में बताया कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।
Leave a comment