पंचपरमेश्वर होता हैं : पूर्वांचल किसान नेता बीरेंद्र यादव
पंचपरमेश्वर होता हैं।पूर्वांचल किसान नेता बीरेंद्र यादव ने आज किसान पंचायत में हस्ताक्षरअभियान चला कर एक लाख किसान के हस्ताक्षर करा के भेजे गे महामहिम राष्ट्रपति को!
आज फूलपुर 349 विधानसभा क्षत्रे खेमीपुर चेतन नगर में आजमगढ़ के किसान उपस्थित हुए
कांग्रेश के ब्लॉक अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्ष के लोग इकठ्ठा हुए उनके साथ
भारी संख्या में किसान इकठ्ठा हुए
नाराजगी इस बात की msp पर सरकार कानून बनाये और तीन किसान बिल रद्द करे,
और केंद्र सरकार की किसान बिल पास हुआ उंसके ऊपर गम्भीर भाषण व चर्चा हुआ लोगो को बिल के गलत परिणाम बताये गए ,
और किसान बिल के ऊपर अपनी बात रखी फ़िरोज अहमद कहा अगर पुरी केंद्र की सरकार सिर्फ चार आदमी चला रहे है
मोदी व अमित शाह
और दो व्यापारी अडानी और अम्बानी
वही पर किसान नेता वीरेंदर यादव ने कहा जब तक बिल न वापस होगा हम गांव गांव हस्ताक्षर अभियान चला कर लोगो को किसान बिल के गलत परिणाम बताते रहेंगे ,
सरकार को बाध्य करेंगे बिल वापस करने के लिए
जिस तरह सरकार nrc और caa वापस लिया। उसी तरह इसको भी लेना पड़ेगा ,
पंचायत की अध्यक्षता कर रहे अध्या सिंह ने कहा की हम सरकार को चुनोउती देते है कि हमसे आ कर बिल पर बहस कर ले उनके मंत्री व सन्तरी दोनो एक साथ में हम चैलेंज करते है ,
अलग अलग वक्ताओं ने अपनी बात रखी
Leave a comment