Politics News / राजनीतिक समाचार

निरहुआ के समर्थन में सड़क पर उतरे खेलमंत्री गिरीश यादव- कहा इस बार समाप्त होगी जाति और परिवारवाद की राजनीति


आजमगढ़। लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के समर्थन में उत्तर प्रदेश के खेल व युवा कल्याण विभाग के मंत्री गिरीश यादव ने नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया और निरहुआ के लिए जनता का समर्थन मांगा। खेल व युवा कल्याण विभाग मंत्री गिरीश यादव निरहुआ के नामांकन के बाद से आजमगढ़ में ही डटे हुए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता का अपार स्नेह व समर्थन भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को मिल रहा है। इस बार आजमगढ़ की जनता निरहुआ को जिताकर लोकसभा में आजमगढ़ से भी भाजपा के सांसद के रूप में एक जनप्रतिनिधि भेजने का कार्य करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के विकास और जनकल्याण का जो कार्य किया है उसके दम पर हम यह उपचुनाव जीत रहें हैं। आजमगढ़ की जनता जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करने जा रहीं हैं। इस बार सभी समीकरण भाजपा के पक्ष में है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh