Politics News / राजनीतिक समाचार

आम आदमी पार्टी केंडल मार्च कर शहीद विजय कुमार को देगी श्रद्धांजलि


●हनुमानगढ़ निवासी विजय कुमार की कश्मीर में आतंकियों द्वारा हत्या करने के विरोध में आम आदमी पार्टी करेगी केंडल मार्च।

राजस्थान-राजसमंद । आम आदमी पार्टी के   संभाग कोऑर्डिनेटर अमित वर्मा ने बताया कि कल कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है।
विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ जिले के भगवान गांव के रहने वाले हैं, आम आदमी पार्टी, राजसमंद शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती है और इस दुःख की घड़ी में पूरी तरह से परिवार के साथ खड़ी है। विजय कुमार को न्याय दिलाने के लिए कल दिनांक 4 जून को शाम ठीक 6:00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय राजसमंद के बाहर कैंडल मार्च निकाल कर विजय कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
 
आम आदमी पार्टी राजसमंद ने केन्द्र सरकार से अपील की है कि कश्मीर में 90 के दशक की तरह ही वापस कश्मीरी पंडितों को पलायन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है और आज वापस कश्मीर में लोगों को आतंकी हमलों में निशाना बनाकर दहशत बनाई जा रही है जिसको अंकुश लगाने के लिए सरकार काम करें और कश्मीरी पंडितों और आम जन की सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करावें।
राज्य सरकार से मांग करते हुए वर्मा ने कहा है कि हनुमानगढ़ निवासी शहीद विजय कुमार की सरकार हर सम्भव मदद करें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh