रिश्ते को कलंकित करने वाला नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला रिस्तेदार गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश(रामलाल देवर्षी की रिपोर्ट)अयोध्या:नाबालिक बालिका के साथ उसके रिश्ते के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म की घटना करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या।दिनांक 06.11.2020 को उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिसअधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बीकापुर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा थाना हैदरगंज अयोध्या व पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-346/20 धारा 376AB भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट में नामजद अभियुक्त संजय पुत्र जगदेव बनराजा ग्राम जगदीशपुर थाना महराजगंज मया जनपद अयोध्या को दिनांक 06.11.2020 स्थान जानाबाजार नन्सा गेट मोड पर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम पता अभि0-
संजय पुत्र जगदेव बनराजा ग्राम जगदीशपुर थाना महराजगंज मया जनपद अयोध्या ।
आपराधिक इतिहास..
मु0अ0सं0 -- 346/20 धारा 376AB भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना हैदरगंज–
थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा
का0- बलवीर गौतम
का0- राहुल खरवार
पीआरडी- संदीप पाठक
Leave a comment