Education world / शिक्षा जगत

खेतापट्टी का लाल बना समीक्षा अधिकारी, विवेक सिंह का आईएएस बनने का सपना

दीदारगंज ( आज़मगढ़ ) । फूलपुर तहसील के खेतापट्टी निवासी विवेक कुमार सिंह पुत्र सुधीर कुमार सिंह का चयन समीक्षा अधिकारी पद पर हुआ है । विवेक कुमार सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा दीदारगंज के महर्षि अरबिंद पब्लिक स्कूल में हुआ है । हाई स्कूल एवं इंटर की शिक्षा नेहरू बालोद्यान इंटर कालेज जौनपुर , स्नातक एवं परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया है । विवेक के पिता सुधीर सिंह लघु सिंचाई बिभाग में बोरिंग टेक्नीशियन पद फूलपुर में कार्यरत है । माता रंजू सिंह घर गृहणी का कार्य करती है
विवेक कुमार सिंह का कहना है अभी मेरा लक्ष्य आई ए एस बनना है । जिसकी तैयारी चल रही है । मेरे प्रेरणा स्रोत मेरे माता पिता एवं हमारे गुरु अखिलेश कुमार सिंह है । जिनकी अनुकम्पा से मैं समीक्षा अधिकारी बना हु । जुड़वा छोटा भाई अभिषेक सिंह भी तैयारी कर रहा है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh