यूपी बोर्ड की परीक्षा 2021 : मई की पहली सप्ताह से हो सकती हैं 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा
लखनऊ : छात्रों में एग्जाम को लेकर उत्सुकता बनना स्वभाविक है बतादें कि,उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कयासों का बाजार गर्म है ऐसा कहा जा रहा है कि पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है लेकिन अभी बोर्ड की ओर से स्थिति साफ नहीं की गई है.विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जारी किया जा सकता है. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिटए परीक्षाएं पंचायत चुनाव के बाद होंगी. चुनाव की मतगणना के बाद परीक्षाओं की नई तारीख तय की जाएगी. परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक बैठक होगी.मीडिया में सूत्रों के हवाले से चल रही खबरों के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह या आठ मई से शुरू हो सकती हैं. खास बात यह है कि विषयों की परीक्षाओं का क्रम नहीं बदलने की उम्मीद है. मतलब साफ है कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हिंदी से ही शुरू होंगी.
56 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा । बतादें कि इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56,03,813 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें हाइस्कूल के 29,94,312 और इंटरमीडिएट के 26,09,501 छात्र शामिल हैं. दोनों परीक्षाओं में कुल 31,47,793 बालक और 24,56,020 बालिकाएं रजिस्टर्ड हैं. हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 बालक तथा 1320290 बालिकायें कुल 2994,312 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 बालक तथा 11,35,730 बालिकायें कुल 26,09,501 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं.
इसलिए टालनी पड़ रही है परीक्षा
उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव की पोलिंग पार्टियों में 50% से अधिक शिक्षक और नॉन टीचिंग स्टाफ तैनात किए जाएंगे. इसके साथ 90% से अधिक मतदान केंद्र स्कूल भवनों में बनाए जाएंगे. ऐसे में पंचायत चुनाव और बोर्ड परीक्षा एक साथ कराना संभव नहीं होगा।इस लिये यह ख़बर पक्की मानी जा रही हैं।
Leave a comment