Education world / शिक्षा जगत

आत्महत्या के मामलों में वृद्धि चिंताजनक - अनुपम कुमार सिंह


 - राणा प्रताप पीजी कालेज में हुई संगोष्ठी 
सुलतानपुर। मानसिक तनाव,पारिवारिक कलह , आर्थिक अस्थिरता और सामाजिक दबाव जैसे अनेक कारण आत्महत्या की प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रहे हैं। इन दिनों युवाओं और विद्यार्थियों के बीच आत्महत्या के मामलों में चिंताजनक वृद्धि हुई है। इसके पीछे मुख्य रूप से शैक्षिक दबाव, करियर की अनिश्चितता और रिश्तों की जटिलताएं जिम्मेदार हैं। यह बातें किसान पीजी कालेज बहराइच के असिस्टेंट प्रोफेसर अनुपम कुमार सिंह ने कहीं। 
वह विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित वर्तमान समय में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति विषयक संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आत्महत्या की समस्या को सामाजिक व मानसिक स्वास्थ्य का मुद्दा मानते हुए इसके समाधान हेतु एकजुट होने की जरूरत है।
   विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ.अखिलेश कुमार सिंह ने कहा आत्महत्या रोकने के लिए परिवार, मित्र और समाज का समर्थन अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बृजेश सिंह , स्वागत वीरेंद्र कुमार गुप्त व आभार ज्ञापन विभागाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.शालिनी सिंह व समाजशास्त्र विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh