देश की प्रगति में शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण - प्रोफेसर डी के त्रिपाठी
- प्रबंधक ने किया महाविद्यालय के सभी शिक्षकों का सम्मान
सुलतानपुर। शिक्षण कार्य नौकरी नहीं है। जो अच्छा व्यक्ति नहीं होगा वह शिक्षक नहीं हो सकता। देश की सार्वभौमिक प्रगति शिक्षकों के कारण ही सम्भव हो रही है। यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहीं। वह महाविद्यालय में आयोजित शिक्षक दिवस व सम्मान समारोह को बतौर विशिष्ट वक्ता सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्य वक्ता बीएड विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी का नाता कभी खत्म नहीं होता। शिक्षक के सम्मान की रक्षा करना सभी नागरिकों का नैतिक दायित्व है।
अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक केवल अपने संस्थान का ही नहीं बल्कि पूरे देश की रीढ़ होता है। प्रबंधक ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र,पेन व पुष्प देकर सम्मानित किया। संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रभात श्रीवास्तव व आभार ज्ञापन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि कुमार ने किया।
इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रोफेसर निशा सिंह, मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह व पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ राधेश्याम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Leave a comment