काकोरी ट्रेन एक्शन के 100वीं वर्षगांठ पर परिषदीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा निकाली गई रैली
बिलरियागंज,आजमगढ़।काकोरी ट्रेन एक्शन के 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र पटवध से परिषदीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा रैली निकाली गई।रैली को बीडीओ बिलरियागंज मनोज कुमार श्रीवास्तव व अध्यापिका संध्या राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।विद्यालय के छात्र पोस्टर झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए पटवध बाजार में भ्रमण करते हुए पटवध अमृत सरोवर पर पहुंचे जहाँ शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ रैली समाप्त हुई।
रैली में पटवध प्रथम व पटवध द्वितीय,पटवध कौतुक,सेठारी,मानपुर,पटवध सुधाकर,श्रीनगर,पाँती खुर्द,खालिशपुर आदि गांव के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र शहीदों की याद में बैनर पोस्टर के साथ आजादी के वीर रणबांकुरों की याद में नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।इस दौरान संजय कुमार,ज्ञानशंकर राय,सूर्य कुमार राय,हरिनाथ,प्रवीण मिश्रा,अभिनेश राय,आशुतोष,पूनम यादव, दीक्षा त्रिपाठी,अर्चना,प्रियंका,तारा,पुष्पा सिंह,अमलेश राय आदि उपस्थित थे।
Leave a comment