Education world / शिक्षा जगत

प्री प्राइमरी बोर्ड में कक्षा 1 व 2 का आंगनबाड़ी में विलय का शिक्षक करेंगे विरोध : अतरौलिया


कंपोजिट विद्यालय के नाम पर 10 हजार प्रधानाध्यापकों का पद पहले ही समाप्त किया जा चुका है।


शिक्षा क्षेत्र अतरौलिया के शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक सोमवार को अपराह्न 3बजे के बाद बीआरसी अतरौलिया के प्रांगण में प्राथमिक शिक्षक संघ अतरौलिया के संयोजक अजय सिंह की अध्यक्षता में हुई ।जिसमें सहायक अध्यापक भगवान मणि त्रिपाठी  द्वारा सरकार के प्रस्तावित शासनादेश प्री प्राइमरी बोर्ड में कक्षा 1 व 2 को सम्मिलित कर चलाने की मंशा को प्राथमिक शिक्षा की बुनियाद को कमजोर करने का एक कुचक्र बताया । शिक्षक हरेन्द्र यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा से प्री प्राइमरी के नाम से कक्षा 1 व 2 को अलग किया जा रहा है जिसको आंगनबाड़ी से चलाया जाएगा इससे शिक्षक सर प्लस हो जाएंगे यह शिक्षकों के प्रति शासन द्वारा साजिश के तहत षणयंत्र किया जा रहा है। ब्लॉक सहसंयोजक जितेन्द्र कुमार सोनी ने शिक्षकों से एक होकर सरकार की इस शिक्षक विरोधी नीति पर लड़ने का आह्वान किया । संगठन मंत्री संतकुमार यादव ने कहा कि कक्षा 1 व 2 को प्राथमिक स्तर में यदि नहीं रखा गया तो इसके लिए संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ेगा ।एक तरफ सरकार शिक्षकों को रखने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ पदोन्नत ना करना और प्री प्राइमरी के आधार पर शिक्षकों को सर प्लस बताना नहीं चलेगा ।मीडिया प्रभारी अजय नारायण पांडेय ने कहा कि नर्सरी, यूकेजी, एलकेजी तक ही प्री प्राइमरी बोर्ड का गठन करना चाहिए कक्षा 1 व 2 को अलग करना प्राथमिक शिक्षा के मूलभूत ढांचे में परिवर्तन करना होगा जबकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का पूर्णकालिक शिक्षक द्वारा शिक्षा प्राप्त करना उनका मौलिक अधिकार है। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उक्त विधेयक के विरोध में संगठन शिक्षकों के हित के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।बैठक को राम बिहारी यादव, विनोद सिंह, डॉ0कृष्ण केशव मिश्र, विजय सिंह,शेषनाथ वर्मा, अजीत कुमार पांडेय, धीरेंद्र सिंह ने संबोधित किया ।इस अवसर पर रामसहाय यादव, अजय सिंह,सूर्यनाथ ,शैलेन्द्र प्रजापति, संतोष यादव, अनिल कुमार, कमला देवी, पूजा मौर्य आदि सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh