पी एन जी वाई कान्वेंट स्कूल तिघरा खुटहन द्वारा बच्चों की 10 माह की फीस किया माफ : खुटहन
खुटहन जौनपुर 18 मार्च :खुटहन तिघरा करोना जैसी भंयकर महामारी के कहर के पश्चात पी एन जी वाई कान्वेंट स्कूल तिघरा खुटहन द्वारा बच्चों व अभिभावक को फीस के लिए बड़ी राहत दी गयी है। स्कूल के पिछले सत्र 2020-21का दस (10)माह की सभी बच्चों की फीस माफ कर दी गयी है। स्कूल प्रशासक प्रबन्धक हरिश्चन्द्र यादव एवं सह प्रबन्धक सुबाषचन्द्र यादव का कहना है। कि करोना काल की वजह से बहुत से ऐसे अभिभावकगण की आर्थिक स्थित आय स्रोत बंद हो गई थी। जिसके कारण ऐसे में करोना जैसी वैश्विक महामारी में लोगों के लिए बच्चों की स्कूल की फीस भरना मुशकिल व नामुमकिन था। जिसके चलते स्कूल प्रशासन ने फीस माफ करने का फैसला किया। जिससे बच्चों को पढ़ने- लिखने में परेशानियों का सामना करना ना पडे़। प्रधानाचार्य के डी विश्वकर्मा, डायरेक्टर संन्तोष कुमार यादव, को-आर्डिनेटर शशिकुमार संन्याल ने साथ ही स्कूल प्रशासक से बच्चों की स्कूल की फीस माफ करने की सब ने आपस में सहमति जताई।
Leave a comment