Education world / शिक्षा जगत

पीएच.डी.प्रवेश परीक्षा केंद्र का कुलपति ने किया निरीक्षण तैयारियों का लिया जायजा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय  परिसर में  पीएच.डी प्रवेश परीक्षा 17 जुलाई को होगी। इसी के मद्देनजर परिसर में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।  इस परीक्षा में 3973 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।  मंगलवार को विश्वविद्यालय की  कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने  कुलसचिव और सहायक कुलसचिव के साथ  मूल्यांकन केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, संकाय भवन, रज्जू भैया शोध संस्थान और  इंजीनियरिंग संस्थान के केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी जगह  पानी , बिजली, वाशरुम की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।  उन्होंने सभी केंद्राध्यक्ष को निर्देश दिया की मूलभूत सुविधा के साथ-साथ  सुचितापूर्ण परीक्षा होनी चाहिए। इस दौरान  कुलसचिव महेंद्र कुमार, सहायक कुलसचिव बबिता सिंह, प्रो. रमेश मणि त्रिपाठी,  प्रो. अजय प्रताप सिंह, .मनीष कुमार गुप्ता, डा. राजकुमार, डा. गिरधर मिश्र,,डा. सुनील कुमार, श्याम श्रीवास्तव  समेत कई शिक्षक शामिल थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh