अतरौलिया में दो केंद्रों पर 900 अभ्यर्थियों ने बीएड का दिया परीक्षा, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
अतरौलिया। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आज, CCTV की निगरानी में हुई परीक्षाए, धांधली को देखते हुए किये गये कड़े इंतजाम,संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में संपन्न बता दें कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के दृष्टिगत अतरौलिया में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसके अंतर्गत पटेल इंटर कॉलेज पर 500 परीक्षार्थियों में 42 अनुपस्थित है तथा परीक्षा बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से प्रथम पाली की परीक्षा चल रही। सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे तथा पुलिस के इंतजाम किए गए हैं वही राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 400 परीक्षार्थियों में 38 बच्चे प्रथम पाली में अनुपस्थित रहे तो 362 परीक्षार्थियों परीक्षा दे रहे। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्राचार्य सोनी सिंह ने बताया कि कोविड-19 नियमों के अनुरूप बी एड प्रवेश परीक्षा चल रही है। गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग की गई है, मास्क तथा सेनेटाइजर यूनिवर्सिटी की तरफ से उपलब्ध कराई गई है जो सारे बच्चों को वितरित किया गया ।उन्होंने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर 400 बच्चों का सेंटर बनाया गया है जिसमें 38 बच्चे अनुपस्थित तथा 362 बच्चे परीक्षा में उपस्थित हैं। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी जो प्रथम पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चली। परीक्षा बहुत ही शान्ती पूर्ण से सम्पन्न हुई ।वही 400 बच्चों के लिए 7 कमरे बनाए गए । यूनिवर्सिटी के निर्देश पर सारी व्यवस्था कराई गई ।सभी कमरे में सीसीटीवी कैमरे चालू रहे ।इस मौके पर आब्जर्बर श्री राम पांडे ,प्रभारी संत कुमार यादव, स्टैटिक मजिस्ट्रेट डॉ जितेंद्र कुमार समेत प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही।
Leave a comment