Education world / शिक्षा जगत
रज्जू भैया के शोध छात्र जावेद अहमद बने असिस्टेंट प्रोफेसर
May 31, 2022
2 years ago
14.8K
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैया शोध संस्थान के नैनो साइन्स और टेक्नॉलॉजी विभाग के शोध छात्र जावेद अहमद का चयन उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर हो गया है । परीक्षा परिणाम सूची में नाम आते ही पूरे विभाग में ख़ुशी की लहर छा गयी। जावेद के शोध निर्देशक डॉ. सुजीत कुमार चौरसिया ने बताया कि शुरू से ही यह विद्यार्थी मेहनती और मेधावी रहा है। इसकी लगन और मेहनत ने हम सबका सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है ऐसे विद्यार्थियों से ही आने वाली पीढ़ी प्रेरणा लेगी और इसी तरह विभाग और शिक्षक का नाम रोशन करेगी। इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो देवराज सिंह , प्रो राम नारायण,नैनो साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ काजल कुमार डे, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ धीरेंद्र चौधरी, डॉ प्रमोद कुमारआदि ने बधाई दी है।
Leave a comment