बांध टूटने से पांच सौ बीघा कृषि भूमि हुआ जलमग्न
मऊ-ब्लॉक कोपागंज अन्तर्गत शारदा सहाय से निकलने वाली माइनर नहर ग्राम कनियारीपुर से जयराम गढ़ जाती है वह जयराम गढ़ के पास टूट जाने से करीब 500 बीघा कृषि योग्य भूमि डूब गयी. जिससे किसानों में अफरा तफरी मच गयी है.
जानकारी के अनुसार उपरोक्त नहर करीब तीन दिन पूर्व जयराम गढ़ के पास टूट गयी, जिससे किसानों की 500 बीघा कृषि योग्य भूमि जलमग्न हो गई. इसमें 200 बीघा जमीन की बुआई हो चुकी थी तथा करीब 300 बीघा जमीन की बुआई किसान करने वाले थे. अभी तक टूटे हुए नहर की मरम्मत भी विभाग द्वारा नहीं कराया गया है. जिससे किसान चिन्तित हैं. किसान रामनवल राही, उजागिर, अशोक गोंड़, हरिश्चन्द्र, सुदामा, बच्चूलाल, संजय सिंह आदि की बुआई की गई जमीन जलमग्न है. किसानों ने कहा है कि अभी तक टूटी नहर की मरम्मत नहीं हुई है, तुरन्त विभाग नहर की मरम्मत कराये ताकि बोयी गयी फसल को बचाया जा सके.
Leave a comment