Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नगर एक तरफ पानी निकासी की व्यवस्था न होने पर भड़के नगरवासी, दिया चेतावनी

 जलालपुर अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश नगर पालिका परिषद जलालपुर प्रशासन के सोतेला पूर्ण रवैया के चलते जिस मोहल्ले में नगरपालिका स्थित है उसी मोहल्ले में आज तक जबसे भी नगर पालिका प्रशासन की स्थापना हुई है नाली का निर्माण घसियारी टोला मे ना होने के कारण पिछले 4 दिनों से हो रही बरसात के चलते पानी रास्ते के साथ-साथ नगर वासियों के घरों में जाना शुरु हो गया है यह पानी सड़क से लेकर महिला अस्पताल तक का पानी मोहल्ले के इन लोगों के घरों के अलावा श्री शीतला मठिया मंदिर में भी भरना शुरू हो गया है जिसके चलते यहां के निवासियों का जीना दुश्वार हो गया है जबकि ठीक इसी बगल में जहां पर अभी मोहल्ला भी नहीं बसा है लगभग 20 लाख रुपए के लागत से नाली और खड़ंजा का निर्माण कराया जा चुका है जबकि जहां पर 50 और परिवार के लोग रहते हैं वहां पर आज तक कभी नाली बना ही नहीं इस मामले की शिकायत करने पर मौके पर नगरपालिका परिषद के बड़े बाबू आज्ञाराम वर्मा. वर्तमान सभासद ज्योति मिश्रा के प्रतिनिधि मन्नू मिश्रा. भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा. भाजपा नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल कसौधन . पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता .. व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप अग्रहरी .उपाध्यक्ष देवेश मिश्रा. भाजपा नगर मंत्री छोटू जायसवाल सहित मौके पर आकर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने की आश्वासन दिया वहीं इस मामले को लेकर जब चेयरमैन प्रतिनिधि कमर हयात से संपर्क किया गया तो कई बार फोन करने के बाद भी उनका फोन रिसीव नहीं हुआ फिलहाल मौके पर जलभराव हुए पानी को नगर पालिका एवं स्वयं के सहयोग से निकाला गया मौके पर उपस्थित यहां के निवासी रमेश कुमार. सूरज कुमार. कृष्णावती. कंचन. उर्मिला देवी राजाराम. भारत अशर्फी देवी. गेना देवी. अखिलेश कुमार. विशाल. आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि मामले का निराकरण नहीं होने पर हमें अनशन करने लिए बाध्य होना पड़ेगा क्योंकि ऐसा कई बार हो चुका है कि तमाम आश्वासनों के बाद भी आज तक यहां नाली का निर्माण सहित कई सुविधाओं से यह घसियारी टोला वंचित है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh