Latest News / ताज़ातरीन खबरें

तीन सदस्यीय पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवान्स कमेटी का गठन : मुख्य विकास अधिकारी

आजमगढ़ 19 मई-- मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया कि तीन सदस्यीय पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवान्स कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें कोविड-19 से पीड़ित कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कराकर निस्तारण करा सकता है। शासन द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में समिति द्वारा प्रत्येक दिन पूर्वान्ह 11.00 बजे बैठक कर शिकायतों का निस्तारण किया जाना है।
इस परिप्रेक्ष्य में एतद्वारा तात्कालिक प्रभाव से सुरेश जायसवाल बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी आजमगढ़ को उक्त समिति की प्रतिदिन बैठक कराये जाने, कार्यवृत्त तैयार कराये जाने एवं उक्त से सम्बन्धित शासन व अन्य स्तरों पर अपेक्षित सूचनाओं के प्रेषण आदि के लिए प्रभारी नामित करते हुए निर्देशित किया जाता है कि अपनी देख रेख में उपरोक्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh