Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिनका राशन कार्ड नही तत्काल अभियान चलाकर राशन कार्ड बनाए और तीन माह तक फ्री बिना किसी कटौती के राशन वितरण करें : जिलाधिकारी


आजमगढ़ 19 मई-जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थतियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिये सभी राशन कार्ड धारकों को 03 माह का राशन निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने एवं जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, अभियान चलाकर उनके राशन कार्ड बनाते हुये उन्हें तत्काल राशन उपलब्ध कराये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है।
उक्त निर्णय के अनुपालन में सभी राशन कार्ड धारकों को 03 माह (जून, जुलाई एवं अगस्त 2021) का निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाना है। सभी राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण खाद्य एवं रसद विभाग को आवंटित विभागीय बजट से किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2021-22 में वितरण की प्रकिया के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा - निर्देश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा पृथक से जारी किये जायेंगे।
उन्होने कहा कि सभी राशन कार्ड धारकों को खाद्य एवं रसद विभाग के पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के माध्यम से 03 माह (जून, जुलाई एवं अगस्त 2021) का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराने के साथ ही जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नही बने हैं, उन्हें अभियान चलाकर बनवाते हुये उन्हें भी तत्काल निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh