Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतरौलिया नगर पंचायत में कराया गया सेनेटाइजिंग

अतरौलिया। नगर पंचायत को कराया गया सेनेटाइजर। बता दें कि अतरौलिया नगर पंचायत को नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक गिरिजेश यादव के नेतृत्व में सेनीटाइज कराया गया। सैनिटाइजेशन का कार्य पूरे नगर पंचायत के सभी वार्डों में कराया गया जिसमें सफाई नायक, सफाई कर्मचारी द्वारा नालियों में चूने का छिड़काव ,ब्लीचिंग पाउडर ,हाइड्रोक्लोराइड आदि का छिड़काव किया गया तथा फागिंग मशीन द्वारा सभी वार्ड को फागिंग कराया गया ।बता दें कि करोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी के निर्देश पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है जिसके क्रम में रविवार को सभी वार्डों में सफाई कर्मचारियों ने साफ सफाई करते हुए नालियों में चूने तथा ब्लीचिंग का छिड़काव किया, साथ ही साथ फागिंग मशीन द्वारा फागिंग कराई गई ताकि मच्छर जनित रोगों से छुटकारा मिल सके, वही करोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को भी रोका जा सके ।कर्मचारी बंदी सोनकर द्वारा नगर पंचायत में बराबर ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा मुनादी भी कराई जाती है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लोगों को जागरूक किया जाता है। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले ,घर से बाहर निकलते समय फेस कवर या मास्क का प्रयोग करें, अपने हाथ को साबुन से बराबर धुलते रहें तथा 2 गज की दूरी अपनाएं ।इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक गिरिजेश यादव, सफाई नायक राधेश्याम सिंह, कर्मचारी बंदी सोनकर, प्रमोद ,रऊफ आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh