Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आवश्यक निरीक्षण में साफ सफाई में मिली खामियां जिलाधिकारी ने लगाई फटकार : मुहम्मदाबाद गोहना मऊ

मोहम्मदाबाद गोहाना/ मऊ के ग्राम पंचायत भातकोल में गुरुवार को 3:00 बजे जिला अधिकारी मऊ के आवश्यक निरीक्षण में साफ सफाई में मिली खामियां जिलाधिकारी ने लगाई फटकार, गोहना मऊ विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भातकोल गांव में साफ सफाई की व्यवस्था तथा कोरोना महामारी की स्थिति का जायजा लेने गुरुवार को 3:00 बजे जिलाधिकारी पहुंचे जहां आनन-फानन में कई गांव के सफाई कर्मियों को बुलाकर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा था कुछ सफाई कर्मी कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे जिसकी दुर्गंध मिलने पर जिलाधिकारी ने तुरंत कीटनाशक दवा का छिड़काव बंद करा कर सफाई कर्मियों की को कड़ी फटकार लगाई तथा जिला पंचायत राज अधिकारी आदेशित किया कि अभिलंब गांव में सैनिटाइजेशन के साथ-साथ सफाई कर्मियों को अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए आदेशित करें किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से गांव के सफाई कर्मियों का दर्शन नहीं मिल रहा था परंतु नए ग्राम प्रधान अबरार अहमद की सख्ती से विगत 3 दिन से सफाई कर्मी कार्य कर रहे हैं जिसकी चर्चा गांव में हो रही है जिलाधिकारी मऊ के साथ मुख्य विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा एडीओ पंचायत मोहम्मदाबाद गोहना आदि लोग उपस्थित रहे |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh