Latest News / ताज़ातरीन खबरें

करोना कर्फ्यू के दौरान तहसील दार व नायब तहसीलदार ने गरीब व बेसहारा लोगों को बांटा लंच पैकेट : अतरौलिया

अतरौलिया ।करोना कर्फ्यू के दौरान तहसील दार व नायब तहसीलदार ने गरीब व बेसहारा लोगों को बांटा लंच पैकेट देकर लोगों में खुशियां लहर लौट आई ।बता दें कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करोना कर्फ्यू लगाया गया है जो 1 मई से 17 मई सुबह 7:00 बजे तक रहेगा इसस करोना कर्फ्यू के दौरान बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनके रोजी-रोटी का साधन बंद हो जाने की वजह से उनके सामने खाने पीने की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है ऐसे में इन जरूरतमंद लोगों के लिए शासन के निर्देश पर लंच पैकेट का वितरण किया जा रहा है, जिसके क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में कम्युनिटी किचन की स्थापना की गई है ।इसी क्रम में बीती शाम अतरौलिया डाक बंगले के सामने बांसफोर समाज के बेसहारा, गरीब परिवारों को तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह तथा नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में लंच पैकेट का वितरण किया गया ।गरीब परिवार में लंच वितरण होते ही लोगो मे खुशियां लौट आई ।ऐसे ही क्षेत्र में और गरीब लोगों को चिन्हित करके उन्हें लंच पैकेट वितरित किया जाएगा। तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में करो ना कर्फ्यू लगाया गया है जो 17 मई सुबह 7:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसमें कुछ ऐसे परिवार हैं जिनकी आजीविका प्रभावित हुई है ।प्रत्येक तहसील परिसर में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वहां से खाना बनाकर जो गरीब, बेसहारा समुदाय के लोग हैं जिनको लाकडाउन में खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है उन्हें लंच पैकेट दिया जा रहा है। वहीं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित करें जिनके रोजी रोजगार बंद है और उनके सामने खाने पीने की समस्या है। करोना कर्फ्यू के दौरान तहसील स्तर से उन लोगों के लिए कॅरोना कर्फ्यू के दौरान व्यवस्था जारी रहेगी,आगे शासन का जैसा निर्देश होगा वैसा किया जाएगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh