Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राशन बितरण को लेकर ग्रामीणों ने किया बवाल, ई पास मशीन तोड़ा, जम कर की छीनाझपटी

●राशन बितरण को लेकर ग्रामीणों ने किया बवाल,
ई पास मशीन तोड़ा, जम कर की छीनाझपटी
दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दी तहरीर पुलिस कर रही जांच।
  माहुल(आज़मगढ)अहरौला थाना क्षेत्र के गुमकोठी गाँव मे मंगलवार शाम राशन वितरण कर रहे कोटेदार के घर पर चढ़ कर ग्रामीणों ने जम कर बवाल किया।ई पास मशीन को पटक कर फोड़ते हुए जम कर उत्पात मचाया।जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया।सूचना पर डायल 112 की पुलिस ने मौके पर पहुच कर मामले को शांत कराया।इस संबंध में देर रात दोनों पक्षो ने मुकामी थाने पर तहरीर दिया।जिसकी जांच पुलिस कर रही।
पवई विकास खंड की गुमकोठी ग्राम सभा के फूलचंद पांडेय पुत्र दुर्गाशंकर 20 से अधिक बर्षो से कोटेदार है और अपने घर पर ही राशन बितरण करते है।ग्राम सभा की दलित बस्ती चसकमकसूदजहाँ गाँव के लोग राशन लेने पहुचे थे ।कोरोना गाइड लाइन व राशन को लेकर दोनों पक्षो में कहासुनी होनी शुरू हो गई और दोनों पक्ष लामबंद हो गए और हातापाई होने लगी।इतने में आक्रोशित दलित बस्ती के लोगो ने राशन वितरण हेतु रखी ईपास मशीन को उठा कर पटक कर तोड़ते हुए कैश काउंटर तोड़ डाला।हो रहे बवाल की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुची और मामले को शांत कराते हुए बस्ती के लोगो को वापस किया।
ग्रामीण वापस लौट कर अपनी बस्ती में आकर माहुल पवई रोड के किनारे लामबंद होकर कोटेदार व उनके परिवार पर राशन कम देने सहित मार पीट का आरोप लगाकर नारे बाजी करने लगे।सड़क के किनारे भीड़ की सूचना पर चौकी प्रभारी माहुल शैलेष यादव पुलिस बल के साथ पहुच कर नारे बाजी कर रहे बस्ती वालो को वहां से हटाया।
देर शाम कोटेदार फूलचंद पांडेय ने अहरौला थाने पहुच कर दलित बस्ती के निवासी व मकसूदिया क्षेत्र के पूर्व महाप्रधान कैलाश कुमार गौतम सहित आधा दर्जन से अधिक लोगो पर राशन वितरण में बाधा पहुचाने व ईपास मशीन तोड़ने सहित कैश लूटने की तहरीर दिया।वही दूसरे पक्ष ने भी कोटेदार व उनके परिवार सहित 9 लोगो के खिलाफ राशन कम देने व जाति सूचक गालियां देने सहित मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला श्रीप्रकाश शुक्ला का कहना है कि दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है जिसकी तहरीर मिल चुकी है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh