Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दूध उपलब्ध कराने में जुटा यह कैफ़े : अम्बेडकरनगर

जलालपुर अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश । कोरोनावायरस महामारी के चलते विगत 1 मई से लगातार चल रहे लॉकडाउन के चलते बाजार के विभिन्न प्रकार के तमाम दुकानदारों की हालत दयनीय होती जा रही है क्योंकि किराने मेडिकल आदि दुकानों को छोड़कर प्रशासन की तरफ से सभी दुकानों पर खोलने पर रोक लगाया गया है लॉकडाउन के चलते गांव से आने वाले दूध भी मार्केट में नहीं पहुंच पा रहे हैं डर के वजह से दूध लाने वाले बाजार तक नहीं आ रहे हैं । जिससे दूध की कमी को कुछ प्रमुख दुकान ही पूरा कर पा रहे हैं । इसमें थाने के बगल स्थित पुरानी दुकान राजू कैफे प्रमुख रूप से शामिल है राजू कैफे एक अलग तरह का कैफे है, जहां पर सेवा भाव को ही धर्म माना जाता है जो इस लॉक डाउन की घड़ी में दूध की पूर्ति को पूरा कर रहे हैं । ऐसे ही गिने-चुने दुकान ही है जो इस समय मरीजों के जूस तथा खाने जैसी सामग्री तमाम चीजें उपलब्ध हो पाती है और मरीजों को भटकना नहीं पड़ता है ऐसे दुकानदारों द्वारा निस्सहाय बेसहारा को कभी-कभी निशुल्क सेवाएं भी उपलब्ध हो जाती है इसलिए जनहित में ऐसे दुकान का नियमानुसार खुलना अति आवश्यक है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh