Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोविड19 में आज़मगढ़ जिलाधिकारी की सक्रियता को सलाम

आजमगढ़ जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जीजीआईसी आजमगढ़ में कोविड-19 के मरीजों की सहायता के लिए स्थापित किये गये इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, होम आइसोलेशन कक्ष, कन्टैक्ट ट्रेसिंग कक्ष, निगरानी समिति कक्ष, आपदा राहत कन्ट्रोल रूम तथा अन्य कक्षों में जाकर किये जा रहे कार्याें की जानकारी प्राप्त किया। उन्होने कोविड एवं नाॅन कोविड मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी कोविड-19 से संक्रमित मरीज हैं, उनके लिए दवा, आॅक्सीजन एवं बेड की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि जो कोविड-19 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, उनकी लगातार निगरानी करते रहें तथा जो भी सहायता की मांग करता है, उसे तत्काल उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए पर्याप्त दवाएं, आक्सीजन एवं बेड उपलब्ध है। किसी भी मरीज को किसी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh