Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतरौलिया के राजस्व गांवो में कराया गया सेनेटाइजिंग

अतरौलिया। विकास खंड के अंतर्गत राजस्व गांव को कराया गया सिरिटाइज। बता दें कि विकासखंड अतरौलिया के अंतर्गत पड़ने वाले राजस्व ग्रामों को विकास खंड अधिकारी विनोद कुमार बिंद के निर्देश पर एडीओ पंचायत बाबूराम यादव के देख रेख में विभिन्न गांवों को सैनिटाइजर तथा ब्लीचिंग चूने का छिड़काव कराया गया जिस के क्रम में ग्राम पंचायत पकडडिहा ,रामपुर खास, चैनइता, छितौनी खास, परमेश्वरपुर, पहिया ,भदेवा, रतिया, महंगूपुर धार, महादेव पुर. इन सभी ग्राम सभाओं में सफाई सैनिटाइजर ब्लीचिंग आदि का कार्य किया गया। सभी राजस्व गांव में सैनिटाइजर का कार्य एडीओ पंचायत बाबूराम यादव की देखरेख में संचालित हुआ ।बता दें कि तेजी से बढ़ रहे करो ना संक्रमण के रोकथाम के लिए शासन के निर्देश पर लगातार गांव को सैनिटाइज कराया जा रहा है जिसके क्रम में बुधवार को सफाई कर्मचारियों, ग्राम सचिव आदि लोगों की मौजूदगी में सैनिटाइजर का कार्य कराया गया ।वहीं गांव में चूने का छिड़काव ,ब्लीचिंग पाउडर ,हाइड्रोक्लोराइड आदि भी कराया गया ।विकास खंड अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने बताया कि करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समस्त गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है ।जिसके अंतर्गत गांव में साफ-सफाई आदि पर विशेष जोर दिया जा रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh