Latest News / ताज़ातरीन खबरें

करोना कर्फ्यू के दौरान कोरोना नियंत्रण के लिए स्थानांतरित की गई सब्जी मंडी : अतरौलिया

अतरौलिया। करोना कर्फ्यू के दौरान कॅरोना नियंत्रण के लिए स्थानांतरित की गई सब्जी मंडी ।बता दें कि करोना काल, लग्न और भीड़ को देखते हुए पुरानी सब्जी मंडी को शासन के निर्देश पर जीजीआईसी मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया जिससे कॅरोना संक्रमण से लोगो का बचाव हो सके इस दौरान लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क ,सेनीटाइजर की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई गई ।वही लोगों को कोविड-19 नियमो के तहत ही सब्जी बेचने का निर्देश दिया गया ।बता दें कि जिले में तेजी से बढ़ रहे करोना वायरस संक्रमण की चेन रोकने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर द्वारा तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पुरानी सब्जी मंडी को नई जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया ।अब सब्जी मंडी की दुकान सप्ताह के प्रत्येक दिन जीजीआईसी मैदान में लगेंगी वही जागरूकता के क्रम में लोगों से मास्क, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया गया ।भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए सब्जी की दुकान दूर-दूर लगाई गई है जिससे करोना का संक्रमण ना बढ़े ।नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी आजमगढ़ के निर्देश पर भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए सब्जी मंडी को अब नए स्थान जीजीआईसी मैदान में किया गया है जहां पर लोगों को सख्त निर्देश भी दिया गया है कि भीड़ पर नियंत्रण रखें तथा कोई भी ब्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है तो ₹1000 से लेकर ₹10000 तक का चालान उसका काटा जाएगा तथा कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करने का भी सभी को निर्देश दिया गया है ।जिससे करोना संक्रमण से बचा जा सके। इस मौके पर नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह कांस्टेबल


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh