Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक व गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब,जेल में इन सुविधाओं का माँग

बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक व गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब हो गई है, जानकारी के अनुसार मुख्तार अंसारी की तबियत खराब है, उसका ब्लड प्रेशर और शुगर बढ़ गया है, इसके अलावा भी उसे कई चीजों से परेशानी हो रही है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाहुबली विधायक अपने जिस्म में निकल रहे लाल दानों व खुजली से बेचैन हो गया है, साथ ही उसे कमर दर्द की वजह से परेशानी हो रही है, शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीज मुख्तार अंसारी ने अपने वकील के माध्यम से मऊ जिले के सीजेएम अदालत में अर्जी दी है, अर्जी में उसने अपनी बीमारी और डॉक्टरों की सलाह का हवाला देते हुए बैरक में एयर कूलर व मच्छरदानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है, अदालत ने कारागार अधीक्षक बांदा को पत्र भेजकर पूछा है कि क्या मुख्तार को जेल मैन्युअल के अनुसार यह सुविधाएं देने का अधिकार है ? मुख्तार अंसारी के वकील ने अदालत में अर्जी देकर कहा कि मुख्तार अंसारी मऊ सदर विधानसभा से पांचवीं बार विधायक चुने गये हैं, 16 साल से जेल में बंद है, वर्तमान में वह बांदा जेल में निरुद्ध है, वे शुगर, ब्लड प्रेशर, हाईपरटेंशन, यूरिक एसिड, कमर दर्द जैसी कई बीमारियों से परेशान हैं, सुबह और शाम 6 घंटे में दवा के रूप में 9 से 10 कैप्सूल और गोलियां का वे सेवन करते हैं, आगे अर्जी में कहा है कि 43 डिग्री तापमान में दवाएं गर्म हो जा रही हैं, यही नहीं शरीर में लाल दाने व खुजली निकल गये हैं, कमर में दर्द से भी राहत नहीं मिल पा रही है, डॉक्टरों ने सलाह दी है कि तापमान कंट्रोल के लिए कूलर, तख्त और मच्छरदानी का उपयोग करें. यह सारी व्यवस्थाएं अंसारी खुद खर्चे पर करने को तैयार है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh