Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आलापुर में तूफान से तबाही ...देखें तबाही की झलक

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे बीती रात चक्रवर्ती तूफान ने जमकर तबाही मचाई जिससे कही आवासीय छप्परउड़ गए तो कहीं आवासीय टीनशेड उड़ गए दर्जनों पेड़ों के टूटने से आवागमन बाधित हो गया जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया तार खंभे टूटने से विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है। आपको बता दे कि बीती रात तेज आंधी तूफान से दर्जनों वृक्ष धराशाई हो गए टीन टप्पर छप्पर एवं खपरैल नुमा मकानों पर आफत बरस गयी भीषण आधी एवं तेज हवा के झोंकों के साथ भयंकर बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया । आलापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव एवं सड़कों के किनारे दर्जनों वृक्ष गिरकर धराशाई हो गए तथा वृक्षों के गिरने से बिजली के तार एवं खंभे जगह जगह टूट कर बिखर गए । जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है ।तहसील आलापुर के ग्राम पंचायतकल्यानपुर में उमाकान्त यादव का सीमेंट शेड से बने घर के शेड को हवा उड़ा ले गयी दर्जनो पेड़ धराशायी हो गए जिससे बिजली के खंभे टूट गए ।कल्यानपुर में ही नन्दलाल गोंड़,रामधारी दलित,मदनमोहन दलित,कमलेश दलित,बुद्धिराम दलित के आवासीय छप्पर एवं टीन शेड हवा में उड़कर टूटकर बिखर गए जिससे इनलोगों का हजारों का नुकसान हो गया गनीमत रही किसी जनधन की हानि नहीं हुइलोग अपने टीन टपरों को इकठ्ठा कर पुनः आशियाना बनाने में लगे हुए हैं ग्रामीणों की माँग है सरकार लॉक डॉउन की स्थिति में गरीबों को आर्थिक सहायता प्रदान करे ।आआँधी तूफान की चपेट में आने से सहिजना हमजा पुर में दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर एक बृद्ध की मौत हो गई मौके पर तहसीलदार आलापुर आलोक रंजन सिंह पहुँचकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिए हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh