Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी आज़मगढ़ ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण

आजमगढ़ जिलाधिकारी राजेश कुमार ने आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कियाl
जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर 200 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कार्य कर रहे हैंl उन्होंने बताया कि यहां से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की लगातार निगरानी की जाती हैl उन्होंने बताया कि मरीजों को आवश्यकतानुसार दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती हैl यहां से लगातार मरीजों की काउंसलिंग करके भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैंl
जिलाधिकारी ने बताया कि इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड सेंटर की सारी व्यवस्थाएं सुदृढ़ है, इसे और अधिक सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया जा रहा हैl उन्होंने बताया कि इस समय आइसोलेशन में 04 हजार से अधिक मरीज हैंl कल 61 मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने पर यहां से तत्काल टीम भेजकर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराए गईl उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की शिकायत पर उसका तत्काल निस्तारण किया जा रहा हैl
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड कमांड सेंटर से मरीजों को भर्ती एवं एम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैl उन्होंने बताया कि मोबाइल एवं लैंडलाइन नंबर पर भी समस्याओं को सुनकर तत्काल सहायता पहुंचाई जाती हैl उन्होंने बताया कि तहसीलों में बनाए गए कोविड कंट्रोल सेंटर को पूरी तरह से कमांड सेंटर से इंटीग्रेटेड कर दिया गया हैl


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh