दर्द बाटने फिर निकले सेवादार सामाजिक कार्यकर्ता : फूलपुर
फूलपुर। दर्द बाटने फिर निकले सेवादार सामाजिक कार्यकर्ता। बीते वर्ष की कोरोना के पहले वेग आम लोगों की खास मदद करने वाले लोगों ने यह बीड़ा एक बार फिर से उठा लिया है। हलाकि व्यापक और भवाहक कोरोना संक्रमण के बाद भी लॉकडाउन न लगने से ज्यादा तर लोगों की रोटी रोजी तो चल रही। लेकिन रुक रही सांसों का दर्द हृदयविदारक होता जा रहा जिसके चलते अस्पतालों के अंदर व बाहर भारी भीड़ है। वहीं इस्लाम के पवित्र माह रमज़ान में अस्पताल में भर्ती मरीजों का देख रेख करने वाले रोजेदारों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस खमोश दर्द की आवाज़ सुनी मो शाहिद सादाब ने सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेसी नेता शाहिद शादाब ने फूलपुर के एक मात्र कोविड घनत्व पेसेंट को सुविधा दे रहे ताहिर मेमोरियल ट्रामा सेंटर के पास स्थिति अपने कार्यालय पर जरूरत मंदों के लिए खाना, मास्क ,सेनिटाइजर अन्य सहायता के लिए कैम्प बनाया है। साथ ही रोज़ेदारों को सेहरी,इफ्तार का भी इंतेज़ाम किया है। इसके लिए बाकायदा कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत व्यवस्था भी किया गया है।
Leave a comment