Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चारो तरफ मौतें ही मौतें....दवाओं के अभाव में भी हो रही मौतें...

फूलपुर। क्षेत्र में कस्बा से लेकर गांवों तक कोरोना का कहर ज़ारी है। हर तरफ बस मौत के हि समाचार सुनाई दे रहे। लोगों में दहशत अफ़वाह इस कदर हावी हो चुका है कि लोग जिंदे व्यक्तियों तक कि मौत की अफवाह फैला दे रहे और हद तो तब हो जा रही जब शोक प्रकट करने वाले सोशल मीडिया के बाद घर तक पहुंच जा रहे। कोरोना काल मे हो रही मौत के आंकड़ों से इंकार तो नही किया जा सकता लेकिन ए मौते कोरोना के कारण समुचित इलाज़ न मिलने से ज्यादा बढ़ रही भले ही मरीज़ गैर कोविड रोग से पीड़ित रहा हो जिसमे ब्लड प्रेशर, सुगर, हार्ट , संचारी रोग आदि रहा हो। क्षेत्र में लाखों की आबादी के बाद भी बस कुछ गिने चुने डॉक्टर ही हैं।अस्पताल की बात की जाए तो एक प्राइवेट ट्रामा सेंटर के अतिरिक्त कोई व्यवस्थित अन्य अस्पताल भी नही है। सरकारी अस्पताल में वैसे भी ओपीडी बंद कर दी गई है जब कि 5 साल से अर्धनिर्मित 100 बेड का अस्पताल भी अभी तक अर्धनिर्मित अवस्था में ही है। जो आयुर्वेद, होमियोपैथी या एलोपैथी में एमबीबीएस तक कि डिग्रियां लेकर अभी तक लोगों के फैमली डॉक्टर के रूप में स्थापित थे अब उनके भी गेट पर ताले लटक रहे और साथ में ही नो एंट्री की बोर्ड लगा दी गई है। आखिर लोग जाएं कहाँ इस प्रकार के तस्वीरों से लोगों की सांसें और तेज़ कर दी है। ऊपर से कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों के सांस लेने में हो रही कठनाई से ऑक्सीजन सिलेंडर तक मार्किट से गायब हो गए हैं लोग दर ब दर भटक कर बस जुगाड़ करते नज़र आ रहे। ऑक्सीजन का जुगाड़, डॉक्टर , हॉस्पिटल का जुगाड़ अब यहां तक कि कम हो रहे स्वास्थ्य संसाधनों से बेहाल लोग अब हर उस जुगाड़ में लगे हैं कि जिससे ज़िंदगी ज़ीने का जुगाड़ हो जाए। भवाहक हो रहे कोरोना के कारण पिछले 20 दिन में दर्जनों मौते हो गई जब कि पिछले 10 दिनों में 100 से अधिक लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई जब कि कइयों ने प्राइवेट जांच व लक्षण होने के बाद भी अभी तक अपने को कोरोना पेशेंट घोषित नही किया है। फार्मेसी,मेडिकल संचालक भी दवा के कमी का रोना रो रहे ज्यादातर मेडिकल स्टोरों से बुख़ार से लेकर खाँसी, की दवा सीरप, सेनिटाइजर, मास्क आदि तक नदारत हैं। इसके पीछे जरूरत से ज्यादा जमाखोरी भी है जो आम लोगों द्वारा ही कि जा रही। दवा, डॉक्टर व इलाज़ के अभाव में दम तोड़ रही जिंदगियों को कुछ कर्तव्यनिष्ठ डॉक्टरों द्वारा संभाला जा रहा जिनकी लोग प्रसंसा भी कर रहे। लेकिन फ़ेल हो रहे सरकारी सिस्टम को लोग कोश भी रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh