कोविड- 19 कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे करेगा कार्य
अतरौलिया _बूढ़नपुर तहसील परिसर में कन्ट्रोल रूम स्थापित
जिलाधिकारी आजमगढ़ के निर्देश पर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार की उपस्थिति में कन्ट्रोल रूम की स्थापना तहसील परिसर बूढ़नपुर में की गई । कन्ट्रोल रूम
कोविड -19 से सम्बंधित सूचना एकत्रित कर सम्बधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करेगा ।कंट्रोल रूम पर मोबाइल सेवा 893181488 एवं9454666932 से चौबीस घण्टा उपलब्ध रहेगा ।कंट्रोल रूम में नव संग्रह अमीन और एक अनुसेवक तीन शिफ्ट में तैनात रहेंगे ।6 बजे से 2 बजे 2 बजे से 9 बजे और 9 बजे से सुबह 6 बजे तक इनकी तैनाती रहेगी । महानगरों से ग्रामीण अंचलों में आने वाले व्यक्तियों की सूचनाओं को रजिस्टर में अंकित कर कोविड -19 से सम्बंधित गठित टीम को निरंतर रिपोर्ट देगा ।इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह से पूछने पर बताया गया ।जिलाधिकारी के निर्देश पर कोविड -19 से सम्बंधित सभी कार्यो के निस्तारण के लिए चिकित्सा, शिक्षा, विकास और नगर निकाय सभी को मिलाकर एक टीम बनाई गई है ।जो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कार्य करेगी जिसमें अन्य शहरों से आने वाले व्यक्तियों की सूचनाओं को एकत्रित करना और उन्हें आइसोलेशन में रखना आदि शामिल है। संक्रमित व्यक्तियों की दवा से लेकर कंटेन्टमेन्ट एरिया बना कर सील करना, दवा का छिड़काव करना संक्रमित के इलाज की व्यवस्था कराना, जागरूक करना आदि । कंट्रोल रूम पर किसी भी सूचना पर त्वरित गति से कार्य का निस्तारण करना है। इस महामारी से बचाव के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई । कमांड सेंटर का प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह नायब तहसीलदार बूढ़नपुर को बनाया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9696678477 एवं 9450145291 है। विशेष परिस्थितियों में या किसी अन्य समस्याओं के लिए उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह से भी बात की जा सकती है।
Leave a comment