Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विधवा को न्याय दिलाने के लिए धरनारत भारत परिषद  के बेचू यादव को तहसीलदार ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

विधवा को न्याय दिलाने के लिए धरनारत भारत परिषद के बेचू यादव को तहसीलदार ने दिया कार्यवाही का आश्वासन।
अजमतगढ़ :रौनापार थाना क्षेत्र के सेठाकोली गांव निवासिनी गुलरी देवी पत्नी स्वर्गीय बलजोर को आवासीय पट्टा दिया गया था। जिस पर कुछ दिनों बाद दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया।
विधवा गुलरी देवी ने दबंगों द्वारा जमीन पर किए गए कब्जे को हटाने के लिए 2015 से कई बार तहसील और थाने पर गुहार लगाई लेकिन एक नहीं सुनी गई ।
निराश और असहाय विधवा की आवाज को भारत परिषद ने बुलंद करने का बीड़ा उठाया। एसडीएम को एक सप्ताह पहले पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की गई थी।
कार्रवाई न होने पर अनशन की चेतावनी भी दी गयी थी।
लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसको लेकर मंगलवार को भारत परिषद के सदस्यों ने तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया ।
धरने की जानकारी होने पर तहसीलदार सगड़ी बृजेंद्र उपाध्याय धरना स्थल पर गए और धरना दे रहे लोगों को आश्वस्त किया की एक सप्ताह के अंदर ही जांच कराकर के विधवा को जमीन पर कब्जा दिलाया जाएगा ।

इसके लिए जांच टीम गठित करने की घोषणा की ।
तहसीलदार के आश्वासन पर 2 बजे धरना समाप्त हुआ।
धरना पर बैठने वालों में पीड़ित के साथ बेचू यादव,धनंजय चौबे,बैजनाथ राव,चंद्रजीत चौहान, अमरजीत राम,हरीश चंद्र गुप्ता,मुलायम चौहानपंकज चौहान,रामकरन आदि मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh