ईश्वरदत्त पाण्डेय की मनाई गई जयंती, गरीबों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किये ईश्वरदत्त पाण्डेय
अतरौलिया।स्व0 ईश्वर दत्त पांडेय की मनाई गई पुण्य तिथि।बता दे कि बढ़या बाजार के प्रणेता पंडित स्व0 ईश्वर दत्त पांडेय की पुण्य स्मृति में कार्यक्रम आयोजन बड़े ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि सरोज पांडेय (सीमा हॉस्पिटल) अतरौलिया को आमंत्रित किया गया था लेकिन अज्ञात कारणों से इन लोगों की उपस्थिति समय के अनुसार नहीं हो सकी ।कार्यक्रम का संचालन श्रेष्ठ कवि भालचंद्र त्रिपाठी एवं अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज अतरौलिया जगदीश प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बढ़या बाजार के सृजनकर्ता पंडित ईश्वर दत्त पांडेय के कनिष्ठ पुत्र डॉक्टर नरेंद्र नाथ पांडेय ने अपने पिता के जीवनी और कृतित्व पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे पिताजी हमारे ही पिताजी नहीं पूरे क्षेत्र के पितातुल्य थे। पिता जी विकास की धारा से कोसों दूर बढ़या ग्राम सभा में छोटी से छोटी यहां तक कि एक पान की दुकान भी नहीं थी जब पिताजी ने बाजार के सृजन का कार्य शुरू किया।आज उन्ही के देन है कि बढ़या बाजार बिकाश के पथ पर अग्रसर है।मृदुल स्वभाव पिता जी के ही प्रयास से गरीब लोगों को रोजगार का अवसर मिला और जीविकोपार्जन की सुविधा।इस मौके पर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment