मूर्ति विसर्जन में लगा ताता, विधि विधान से किया गया विसर्जन
अंबेडकर नगर । दीपावली के शुभ अवसर पर जय बजरंग कांवरिया काली पूजा समिति उसमापुर में स्थापित माता महालक्ष्मी और श्री गणेश सरस्वती जी के प्रतिमाओं का समाजसेवी व भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ रजनीश सिंह द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के उपरांत आज देर रात्रि सोमवार को गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाल कर प्रतिमाओं का विसर्जन तमसा तट पर किया गया ।जलालपुर सीओ अशोक कुमार सिंह निर्देश अनुसार कोतवाल प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में जलालपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विसर्जन स्थल तक पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। इस अवसर संदीप अग्रहरी, पहलाद शर्मा , राकेश गुप्ता, दुर्गा प्रसाद ,शीतला प्रसाद, डल्लु, श्याम मिश्रा, विष्णु मिश्रा, अवधेश , नीरज अग्रहरी , दुर्गेश, अनिल साईं, रामू आदि उपस्थिति रहे ।ग्रामीणों इलाकों में भी मां लक्ष्मी को विधि-विधान से विदाई दी। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए गए मां लक्ष्मी और भगवान गणेश सहित मां सरस्वती की पूजा विधि विधान से की गई। शाम को ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहनों पर रख कर प्रतिमाओं को फूलमालाओं से सजाया गया। इसके बाद प्रतिमाओं को शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए तमसा नदी की ओर ले जाया गया। गाजे बाजे की धुन पर थिरकते युवाओं ने जमकर गुलाल और अबीर उड़ाए। भक्ति गीतों से देर रात तक पूरा माहौल सराबोर रहा। हर कोई देवी गीतों पर थिरकता नजर आया। विसर्जन के दौरान पुलिस चौकस रही।
Leave a comment