पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर द्वारा स्वयं सड़क पर उत्तरकर लिया गया जायजा व नाईट कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश - लखनऊ
लखनऊ : कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद लखनऊ में लगाये गए नाईट कर्फ्यू का पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर द्वारा स्वयं सड़क पर उत्तरकर लिया गया जायजा व नाईट कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उ0प्र0 सरकार द्वारा जनपद लखनऊ में लगाये गये नाईट कर्फ्यू का आज दिनांक 08-04-2021 को पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर व संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोडिया (कानून एवं व्यवस्था) द्वारा स्वयं सड़क पर उतरकर जायजा लिया गया व कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु आम जनता से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, मास्क पहनने व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई, साथ ही संबंधित को नाईट कर्फ़्यू का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
तो वहीं चिनहट पुलिस द्वारा एडीसीपी पूर्वी सैयद कासिम आब्दी तथा एसीपी विभूति खंड प्रवीण मलिक वह इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय कुमार पांडेय द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर 9:00 बजे के पहले दुकानों को कराया गया बंद।
रात 9:00 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू के कड़ाई से अनुपालन में गोमतीनगर पुलिस दिखी मुस्तैद। गोमती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसआरएस मॉल चौकी इंचार्ज लोकेश गौतम ने रात में शुरू की वाहनों की चेकिंग। नाइट कर्फ्यू के दौरान निकल रहे सभी वाहनों को किया जा रहा है चेक कमिश्नरेट पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर। तेज तर्रार पुलिस कमिश्नर डी0के0 ठाकुर के निर्देशन में नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन करा रही राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस।
Leave a comment