जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अंबेडकरनगर 08 अप्रैल 2021।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जलालपुर ब्लॉक के अंतर्गत निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी रवानगी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल इत्यादि के संबंध में सरदार पटेल पी.जी. कॉलेज बड़ागांव जलालपुर परिसर/भवन में बनाए जाने हेतु की जा रही तैयारियों का स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम के लिए कक्षो का चिन्हाकन करते हुए मत पेटिका को रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिससे मतगणना के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो साथ ही स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष में मतपेटिका ले जाने के लिए बैरीकेटिंग कराई जाए तथा सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल एवं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की जाए। मतगणना स्थल पर एजेंटों/ प्रत्याशी के आने-जाने के मार्ग की बैरिकेटिंग कराए जाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग से बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए ।पोलिंग पार्टी रवाना एवं मतपेटीका प्राप्ति स्थल पर समुचित व्यवस्था भी समय से सुनिश्चित की जाए। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही भी की जाए।इस दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि महाविद्यालय में ऊपर के कमरे में स्ट्रांग रूम तथा नीचे के कमरे में मतगणना कक्ष बनाया जाय साथ ही यह भी निर्देश दिया कि शौचालय, पेयजल, बिजली, साफ सफाई की व्यवस्था पूर्व से ही दुरुस्त करा लें। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वाहनों के पार्किंग हेतु जमीन अधिग्रहित कर लिया जाए। जिससे वाहनों को खड़ा करने में कोई समस्या न उत्पन्न हो।इस दौरान मौके पर उपजिलाधिकारी जलालपुर अभय कुमार पांडे, बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह, क्षेत्राधिकारी जलालपुर, खंड विकास अधिकारी जलालपुर तथा पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
Leave a comment