कोयलसा में 199 प्रधान पद के प्रत्याशी 269बीडीसी पद के 41 सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों ने कल कियानामांकन
बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के नामांकन प्रक्रिया आज सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई जिसमें न्याय पंचायत वार 10 काउंटर बनाए गए है वैश्विक महामारी को देखते हुए ब बुढ़नपुर तहसील के तहसीलदार शक्ति सिंह के नेतृत्व में नामांकन प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ उन्होंने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई शाम 5:00 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलनी थी भारी मात्रा में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया जिसके चलते नामांकन प्रक्रिया देर शाम लगभग 7:00 तक सकुशल संपन्न कराई गई ब्लॉक मुख्यालय से 200 मीटर दूर पुलिस बल द्वारा वेरी कटिंग की गई थी प्रत्याशी के साथ एक ही व्यक्ति नामांकन के लिए एक ही व्यक्ति को अनुमति दी जाती थी साथ ही थर्मल स्कैनर सैनिटाइजर मास्क इन चीजों की भी उचित मात्रा में व्यवस्था की गई थी भीड़ ज्यादा होने के नाते तहसीलदार के निर्देश पर प्रत्याशियों को टोकन वितरित कर दिया गया नंबर आने पर टोकन ले जाकर के प्रत्याशी आसानी से नामांकन कर पुनः अपने घरों को चले जाते पहले दिन काम नामांकन प्रक्रिया बड़ी ही सकुशल समाप्त हुई,कोयलसा में 199 प्रधान पद के प्रत्याशी 269बीडीसी पद के 41 सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किया उक्त बातें आर ओ नदीम ने बताया।
Leave a comment