Latest News / ताज़ातरीन खबरें

व्यवसायी की पिटाई के बाद व्यपारियो का एसडीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बिलरियागंज/आजमगढ़ जनपद आजमगढ़ शहर में आज व्‍यापारी उस समय आंदोलित हो गए जब एसडीएम ने एक प्रतिष्ठित व्यापारी को दुकान से बाहर निकालकर पीट दिया फिर व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए एसडीएम के खिलाफ लामबंद होकर थाने का घेराव कर दिया और एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।इसके बाद व्यापारी व नेता भारी संख्या में जुट कर आजमगढ़ कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठ गए। पीड़‍ित सर्राफा कारोबारी आशीष गोयल के अनुसार एसडीएम गौरव कुमार अपनी टीम के साथ दुकान पर पहुंचे और मास्क न लगाने को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया और व्यापारीयों का कहना है कि उसने गमछा पहना था जिसमें अधिकारी को नागवार लगा और उसे दुकान से खींचकर मारने पीटने के बाद कोतवाली भेज दिया। दुकान से खींचकर कारोबारी को मारने की वजह से आसपास के कारोबारियों में रोष फैल गया और आनन फानन सभी ने एकमत होकर अपना कारोबार बंद कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और कोतवाली जाकर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कोतवाली का घेराव कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों ने एसडीएम, पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान शहर में अधिकांश दुकान के व्यापारी ने बंद कर दी व्यापारी के समर्थन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह भी धरने पर बैठ गए। वहीं व्‍यापारियों के आक्रोशित होने की जानकारी मिलने के बाद एसपी सुधीर कुमार सिंह कोतवाली पहुंचे और व्यापारियों को समझाने बुझाने की कोशिश किया जा रहा था और व्यापारी मानने को तैयार नहीं थे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh