दावत खाते पकड़े जाने पर खानी पड़ेगी जेल की हवा : आजमगढ़
आजमगढ़। जनपद में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें 5 से अधिक लोग त्रिस्तरीय चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे और न ही कोई दावत करेंगे। गांव में जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई टीमें पैनी नजर बनाई हुई है और 5 से अधिक लोग अगर पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि आजमगढ़ जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना का संकट जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने अपने मातहतों के साथ एक बैठक में सख्त निर्देश दिया कि त्रिस्तरीय चुनाव में कोई भी प्रत्याशी अपने साथ 5 से अधिक लोगों को लेकर प्रचार-प्रसार नहीं करेगा। अगर वह किसी प्रकार की दावत या पार्टी करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए सख्त निर्देश जारी किये गये हैं। गांव में उनकी टीमें पैनी नजर बनाए हुए है, अगर कोई भी 5 से अधिक लोग प्रचार करते हुए पाये गये तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि 2 दिनों में अब तक 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और आगे भी ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Leave a comment