Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कायम किया इमानदारी की मिसाल, रुपयों से भरा पर्स पीड़ित को किया वापस

अतरौलिया।कायम किया इमानदारी की मिसाल, रुपयों से भरा पर्स पीड़ित को किया वापस ।पत्रकार राजू के पुत्र ऋषभ ने गिरे पर्स को पब्लिक इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स हाऊस की दुकान छितौनी के सामने गिरा पाया था ऋषभ ने ईमानदारी दिखाया और बिना देरी किए उस पर्स को दुकान के प्रोपराइटर सज्जादा नशीन हाफिज सैयद सरफराज अशरफ को दे दिया। सज्जादा नशीन ने पर्स खोलकर देखा तो उसमें ₹4860 और कुछ जरूरी कागजात थे।सोसल साइट और लोगो से बहुत खोजबीन के बाद पता चला कि यह पर्स ध्यानीपुर के रहने वाले रविंदर यादव पुत्र अलगू का है जो इंटर कॉलेज गोरखपुर में अध्यापक हैं।पीड़ित व्यक्ति को बुलाकर पर्स और जरूरी कागजात के साथ वापस कर दिया,पीड़ित ने ईमानदारी के इस नेक पहल के लिए दुकानदार का बहुत-बहुत आभार जताया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh