यूपी सरकार ने नए नियम लागू किए, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नए नियम अब 1 मरीज मिलने पर सील हो जाएंगे 20 घर.....
लखनऊ : देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों ने इस साल रिकॉर्ड तोड़ दिया। तो वही इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यूपी सरकार ने नए नियम लागू किए। शहरों में मरीज मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनेगा। एक मरीज पर 20 मकानों का इलाका सील होगा। एक से अधिक मरीज पर 60 घर सील किए जाएंगे। कंटेनमेंट जोन में लोगों का आवागमन बंद रहेगा। 14 दिनों तक एक भी मरीज न मिलने पर 14 दिन बाद होगा कंटेनमेंट जोन समाप्त। कोविड-19 को शासन की गाइडलाइन जारी। 25 और 50 मीटर रेडियस में कंटेनमेंट जोन बनेगा। नई गाइडलाइन्स के मुताबिक, शहरी इलाकों में कोरोना का मरीज मिलने पर पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या के हिसाब से इलाके के मकानों को सील करने का काम किया जाएगा।
इन कंटेनमेंट जोन में लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा वहां के लोगों को 14 दिन तक इसी स्थिति में रहना पड़ेगा इस स्थिति को बरकरार रखने के लिए इलाके में सर्विलांस टीम सर्वे और जांच करेंगी, इसके लिए सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अफसरों को आदेश जारी कर दिया गया है।
Leave a comment