त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर उपजिलाधिकारी ने लिया बैठक
बुढ़नपुर थाना कप्तानगंज के हिसामुद्दीन पुर गांव में आज उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर महेंद्र कुमार शुक्ल के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक बैठक संपन्न की गई बैठक में संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर ने कहा कि आप जो है किसी तरह चुनाव में खलल ना पैदा करें वहीं पर सीओ ने कहा कि तीन कैटेगरी के बूथ बनाए गए हैं जिसमें संवेदनशील औरअति संवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस जिसमें हिसामुद्दीन पुर ककरही पिपरी तीन गांव अतिसंवेदनशील प्लस बनाया गया जिसके लिए अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की गई है चुनाव में खलल पैदा करने वालों की खैर नहीं वही कहा कि 9:00 बजे रात के बाद भी कोई भी प्रत्याशी प्रचार प्रसार नहीं करेगा। दारु मुर्गा मीट बाटने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि ग्राम पंचायत के चुनाव में जहरीली शराब का ज्यादा से ज्यादा बोलबाला है कहीं ना कहीं सुनाई दे रहा है कि जहरीली शराब पीकर लोग मर जा रहे हैं शराब पीते मुर्गा मीट खाते हुए पार्टी करते हुए जो भी व्यक्ति पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी जमानत मिलना मुश्किल हो जाएगा वहीं दूसरी तरफ उसका चुनाव लड़ना भी कैंसिल किया जा सकता है इस मौके पर उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला, एसआई जितेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल पंकज यादव ,हेड कांस्टेबल नित्यानंद सिंह ,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Leave a comment