पंचायत चुनाव में नामांकन ,मतदान व मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराए जाएंगे -उप जिलाधिकारी "
अतरौलिया । पंचायत चुनाव में नामांकन ,मतदान व मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराए जाएंगे -उप जिलाधिकारी "बता दे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अमला कमर कस लिया है वही थाना और तहसील के बाद अब प्रशासनिक अधिकारी सीधे गांव की तरफ रुख कर लिए हैं जिस के क्रम में शनिवार को उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय कनैला ,प्राथमिक विद्यालय भगतपुर, जूनियर विद्यालय पचरी, प्राथमिक विद्यालय मीरपुर, इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय चनैता, पंचायत भवन रुकमलपुर समेत लगभग 25 बूथो का निरीक्षण किया गया तथा लोगों को पंचायत चुनाव के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिया गया ,इसके साथ ही गणमान्य लोगों से मिलकर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग की अपील की गई। उप जिला अधिकारी बूढ़नपुर ने बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराना सिर्फ पुलिस व प्रशासनिक अमले की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि सभी संभावित प्रत्याशियों को भी इस बात का ध्यान रखना होगा, कहीं भी विवाद की स्थिति ना हो इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है ।यदि कोई भी व्यक्ति चुनाव के दौरान अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आचार संहिता का उल्लंघन या किसी भी प्रकार की जबरदस्ती की गई तो उसके विरुद्ध प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।इस दौरान कहीं भी कोई समस्या है तो उसे तत्काल बताएं ताकि समय से उसका निस्तारण किया जा सके ।उप जिला अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जनपद की सीमा से सटे 25 बूथों का दौरा किया गया। इस दौरान जिन सेंटरों पर रैंप नहीं है वहां रैंप बनाने का निर्देश दिया गया तथा ग्रामीणों को बताया गया कि किसी के बिना प्रभाव में आए अपने मत का प्रयोग करें, वही चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को बताया गया कि किसी भी मतदाता को लालच ना दें और ना ही कोई सामान जैसे दारू ,कपड़ा,पैसा आदि वितरित कर प्रभावित करे। जिन सेंटरों पर कमरे में रैंप नहीं है खिड़की व दरवाजे टूटे हैं उनकी मरम्मत करने का निर्देश दिया गया तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए लोगों से अपील की गई ।ग्रामीणों से चुनाव में अराजकता फैलाने वालों के बारे में जानकारी ली गई।
Leave a comment