Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अवैध कब्जे की जमीन छुड़ाने के लिए नप अध्यक्ष की सक्रियता लाई रंग

गाजीपुर 03 अप्रैल। गाजीपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत शहर के हृदय स्थल महुआबाग में अफीम कारखाना व राजकीय बालिका इंटर कालेज के मध्य ददरीघाट मार्ग से कचहरी रोड को जोड़ने वालें रास्ते को अफीम कारखाने के अवैध कब्ज़े से मुक्त कराने के लिए नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल की कोशिश धरातल पर रंग लाती दिख रही है। इसके बाबत नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि कचहरी रोड पर महुआबाग से ददरीघाट को जोड़ने वाला एक बहुत पुराना मार्ग है। जो नगर पालिका की सीमा में आता है। जिसें अफीम कारखाने द्वारा अवैध रूप से अपने कब्जे में लेकर बन्द कर दिया गया। जिसके बाबत नगर के ही सभ्रांत नागरिक अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा एक वाद संख्या 16/XI/92 अंतर्गत धारा-133 अफीम कारखाने के विरुद्ध परगना मजिस्ट्रेट गाजीपुर के न्यायालय में दाखिल किया गया। जिसपर सुनवाई करते सरकारी अभिलेखों व सभी तथ्यों के आधार पर 31.07.1995 को थाना कोतवाली को मार्ग से अवरोध हटाने का आदेश दिया। इस आदेश के विरुद्ध अफीम कारखाने द्वारा माननीय हाईकोर्ट से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया गया। जिसके कारण आगे की कार्यवाही बाधित हो गयी। जिसे हाईकोर्ट द्वारा 30.07.2015 को खारिज कर दिया गया।
                                      उन्होंने बताया कि इस मार्ग को अवरोध मुक्त कराने के लिए काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाबत अनेकों बार संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा गया। बताया कि दिनांक 1 अप्रैल 2021 को जिलाधिकारी गाजीपुर से व्यक्तिगत रूप से मिलकर इसके बाबत एक पत्र लिखकर मार्ग को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का अनुरोध किया गया। जिसका त्वरित संज्ञान लेते जिलाधिकारी गाजीपुर ने एक पत्र जारी करते हुए उप जिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर को उक्त रास्ते का स्थलीय निरीक्षण कर प्रकरण का निस्तारण कराते हुए कृत कार्यवाही की आख्या एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने इस त्वरित कार्यवाही पर खुशी जाहिर करते जिलाधिकारी को धन्यवाद देते कहा कि इस पत्र के बाद आशा है कि बंद पड़े इस मार्ग को पुनः खोल दिया जाएगा। जिससे आमजन को काफी राहत होगी। विद्यालयों की छुट्टी के पश्चात होने वाले भीषण जाम से छुटकारा मिलेगा। आवागमन में भी काफी सहूलियत होगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh