Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विद्युत तारों से गिरी चिंगारी, गेहूं की फसल बर्बाद : गम्भीरपुर


गम्भीरपुर/आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अंदोई व पड़ोसी गांव बासुदेवपुर के सिवान में शुक्रवार को दिन में विद्युत तारों से गिरी चिंगारी के चलते कई किसानों के गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।बताते हैं कि गांव के सिवान में स्थित हाईटेंशन विद्युत तारों का आपस में संपर्क हो जाने से हुई स्पार्किंग के चलते नीचे खेतों में खड़ी तैयार गेहूं की फसल में आग लग गई। इसकी जानकारी होने पर आसपास के गांवों के लोग भी आग बुझाने में जुटे। वहां मौजूद संसाधनों की मदद से किसी तरह आग बुझाई जा सकी। इस घटना में वासुदेवपुर निवासी चंद्रकेश यादव का तीन बीघा, बरसाती राम व श्याम नारायण प्रजापति की 10 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल सुरेश चैहान ने आग से हुई क्षति का आंकलन करते हुए किसानों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।ख़बर की सूचना मार्टीनगंज ब्यूरो द्वारा प्राप्त हुआ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh