Latest News / ताज़ातरीन खबरें

किस वजह से बिछाई जाती है रेलवे ट्रैक पर गीटिया आइये आज,,....

जब भी आप कहीं घूमने जाते हैं तो आप अधिकतर रेल का ही सफर करते हैं लेकिन क्या आपने कभी इस पर गौर किया है की आखिर पटरियों पर क्यों पत्थर के छोटे-छोटे से टुकडे रहते हैं उसके पीछे क्या कारण है यह आपको शायद ही मालूम होगा यहां आप कभी पटरी के पास में घूमते भी हैं और फोटो भी खिचवाते हैं लेकिन कभी आपने इस बात का गौर नहीं किया होगा आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों पटरी के ऊपर यह पत्थर छोटे- छोटे पत्थर के टुकडे बिछाए जाते हैं
जब भी ट्रेन चलती है तो पटरी में कंपन होता है जिसके कारण पटरी फेल भी सकती है या कभी भी मौसम से प्रभावित हो सकती है इसलिए पटरी में नुकीले पत्थर डाले जाते हैं आपने देखा होगा कि रेलवे ट्रक के बीच में लकड़ी बिछाई जाती हैं इन लकड़ियों के पट्टे को अपनी जगह स्थिर रखने के लिए गिट्टी का इस्तेमाल होता है गिट्टी के बिछाने से लकड़ी के पट्टे अपनी जगह से सरख्ते नहीं है जिसके कारण रेलवे पटरी भी अपनी जगह पर एक दम स्थिर रहती है ।
आपको लग रहा होगा यह गिट्टी मामूली रहती है लेकिन यह मामूली गिट्टी नहीं रहती उसके पत्थर एक दम नुकीले रहते हैं और इस मिट्टी को बिछाने का एक कारण यह भी है कि इससे बारिश का पानी आसानी से निकल जाए और रेल का संतुलन भी बना रहे और गिट्टी भी इस तरह बिछाई जाती है की ध्वनि प्रदूषण से बचा जा सके।।


आपने यह तो देखा ही होगा कि एक ट्रक जाती है तो कितनी धूल उड़ जाती है और सोचिए अगर ट्रेन जाएगी तो कितनी धूल हो जाएगी इस वजह से भी गिट्टी का प्रयोग किया जाता है अगर गिट्टी ना होतो रेलवे ट्रैक पर पेड़ पौधे उगने लग जाएंगे जिससे रेल को निकलने में परेशानी होती.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh