लगभग 01 करोड़ कीमती 690 कि0ग्रा0 अवैध गांजा, एक अदद ट्रक कन्टेनर व एक अदद इनोवा क्रिस्टा कार के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार - प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ : मुख्य सचिव गृह ने प्रतापगढ़ में भारी मात्रा में गाँजा पकड़ने वाली टीम को एक लाख रुपए इनाम देने की किया घोषणा। दिनाँक 01/04/2021 को 690 किलोग्राम गांजा, कंटेनर ट्रक ,इनोवा क्रिस्टा कार समेत गाँजा तस्करों को पुलिस ने किया अरेस्ट। लगभग एक करोड रुपए बताई जा रही है पकड़े गए अवैध गांजा की कीमत, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में जिले की पुलिसिग ने पकड़ी रफ़्तार। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का लगातार शराब माफिया और गाँजा तस्कर के खिलाफ अभियान तेज। एसपी के निर्देश पर कोहणौर पुलिस, स्वाट टीम और सीओ सिटी की टीम ने गाँजा समेत गाँजा तस्करों को किया अरेष्ट। और भी गाँजा तस्करों की, की जा रही है तलाश --पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर,भारी मात्रा में गांजा की बरामदगी को शासन ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव गृह ने गाँजा तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपये देने की किया घोषणा, कोहणौर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
सीपीयू के गत्ते में छिपाकर रखा गया था गांजा
सीओ सिटी अभय पांडेय, कोहंडौर एसओ बच्चेलाल प्रसाद व स्वाट टीम प्रभारी प्रमोद सिंह ने टीम के साथ गुरुवार को सुबह करीब सात बजे कोहड़ौर कस्बे के बृजेंद्रमणि इंटर कालेज के पास से खड़े कंटेनर व कार को घेरकर तलाशी ली। तलाशी में पाया गया कि कंप्यूटर पार्ट्स के गत्तों के बीच बोरियों में गांजा छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने कुल 690 किलो गांजा बरामद किया।
यह किए गये गिरफ्तार
- मुकेश कुमार पुत्र बस्ती राम निवासी चिड़ासन थाना चिड़ाना जनपद झुंझनू राजस्थान
- संदीप कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी मनौता जाटान थाना कोपर जनपद झुंझनू राजस्थान
- भजनदास पुत्र भक्ति कुमुद गोस्वामी निवासी राधाकुण्ड थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
- सुशील यादव पुत्र उमाकांत यादव निवासी ककोहिया थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
- राकेश यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव निवासी खपड़हा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
- शैलेश यादव पुत्र राघव राम यादव निवासी खेमपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर
विशाखापत्तनम से लाई थी गांजा की यह खेप
जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने प्रेस कांफ्रेंस करके मामले की जानकारी मीडिसा को दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए भजनदास ने कबूल किया कि वह एजेंट का काम करता है। वह गांजा पांच हजार रुपये प्रति किलो खरीदकर उसे 14 से 15 हजार रुपये किलो बेचता है। राजू यादव पुत्र माताफेर यादव निवासी गौरा पूरेबदल थाना फतनपुर, प्रतापगढ़ को देने के लिए विशाखापत्तनम से गांजा लाया गया था।
कंटेनर में कंप्यूटर पार्ट के साथ उसके ऊपर 30 बोरियों में अवैध गांजा लादा गया था। भजनदास ने यह भी बताया कि उसे खरीदने व बेचने में दोनों तरफ से कमीशन मिलता है। शैलेश यादव, पुत्र राघव राम यादव ने कबूल किया कि वह यह अवैध कारोबार कई साल से कर रहा है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि राजू यादव व विवेक यादव की तलाश पुलिस टीम कर रही है।
प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरण-
01 राजू यादव पुत्र माताफेर नि0 गौरा पूरे बदल थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।
02 विवेक यादव उर्फ शीबू पुत्र राकेश यादव नि0 रमदेईया मजरे रसिकापुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।
बरामदगी-
01 - 690 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ )
02 - एक अदद ट्रक कन्टेनर नं0 आरजे 18 जीबी 4115।
03 - एक अदद इनोवा क्रिस्टा कार नं0 यूपी 62 बीई 6667।
पूछताछ का विवरणः-
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि भजनदास पुत्र भक्ति कुमुद गोस्वामी नि0 राधाकुण्ड थाना गोवर्धन जनपद मथुरा एजेंट का काम करता है तथा यह गांजा पांच हजार कि0गा्र0 के रेट से खरीद कर 14-15 हजार के रेट से बेचते है। राजू यादव पुत्र माताफेर यादव नि0 गौरापूरे बदल थाना फतनपुर को सप्लाई करने के लिए विशाखापत्तनम से लाया गया था। ट्रक कन्टेनर में कम्प्यूटर पार्ट के साथ उसके ऊपर 30 बोरियों में अवैध गांजा लादा गया था जो फतनपुर में राजू यादव के यहां माल गांजा उतार कर कुछ माल इनोवा में रखकर दूसरी जगह भेजते। भजनदास ने बताया कि मुझे खरीदने व बेचने में दोनों तरफ से कमीशन मिल जाता है। शैलेश यादव पुत्र राघव राम यादव नि0 खेमपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ने बताया कि मैं इसका धन्धा करता हूं। इससे पहले वर्ष 2020 में रानीगंज प्रतापगढ़ में गांजा के साथ पकड़ा गया था। इसमें मेरे अलावा सुशील यादव पुत्र उमाकान्त यादव नि0 ककोहिया थाना सिकरारा जनपद जौनपुर व राकेश यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव नि0 खपड़हा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर का पैसा लगा है। हमलोगों के अलावा एक व्यक्ति और था, जिसका नाम विवेक यादव उर्फ शीबू यादव पुत्र राकेश यादव नि0 रमदेइया, रसिकापुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर भी था। हम सभी लोग यह धन्धा करते हैं। विवेक यादव उर्फ शीबू फतनपुर के पहले मुगरा बादशाहपुर के क्षेत्र में पेशाब करने के लिए उतरा था कि शक होने पर कि हमलोगों का कोई पीछा कर रहा है तो हम लोग उसे छोड़कर बचने के लिए भाग रहे थे, कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
पुलिस टीम-
क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पाण्डेय, थाना कोहड़ौर, प्रभारी निरीक्षक बच्चे लाल प्रसाद, उ0नि0 मकसूद अहमद, उ0नि0 विरेन्द्र कुमार तिवारी, उ0नि0 कौशलपति यादव, उ0नि0 श्याम बिहारी सिंह, आरक्षी रवि सिंह, आरक्षी विवेक कुमार, आरक्षी विवेक प्रताप सिंह, आरक्षी चालक आशीष कुमार थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह, मु0आरक्षी तहसीलदार तिवारी, मु0आरक्षी सुरेश सिंह, मु0आरक्षी जाहिद खान, मु0आरक्षी पंकज दूबे, मु0आरक्षी महेन्द्र प्रताप, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी अरविन्द दूबे, आरक्षी जागिर सिंह, आरक्षी राजेन्द्र कुमार, आरक्षी सत्यम यादव, आरक्षी चालक मु0आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद सिंह स्वाट टीम प्रतापगढ़।
Leave a comment