Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आग की चपेट में आने से जले किसानों के अरमान, 5 बीघे गेहूँ की फसल जलकर हुई खाक : अतरौलिया

अतरौलिया आजमगढ़:आग की चपेट में आने से जले किसानों के अरमान, 5 बीघे गेहूँ की फसल जलकर हुई खाक। आजमगढ़ के थाना कप्तानगंज क्षेत्र के कादीपुर हरिकेश में शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी के चलते दर्जनों किसानों का लगभग5बीघा गेहूँ कि फसल जलकर राख हो गई गेहूँ की खेत में आग लगनेकी खबर पाकर आस पासगांव के किसान जुट गएऔर कडी मेहनतके बाद आग पर काबू पाया ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड सूचना दी लेकिन आग बुझने तक फायर ब्रिगेड के लोग नहीं पहुचे लगभग 12 बजे बिजली के तार आपस में टकराए तो चिंगारी निकलने लगी जो रामविनय यादव के खेत मे जा गिरी उसके बाद लगभग पक कर तैयार गेहूँ कि फसल धू ,धूकर जलने लगी देखते ही देखते चिंगारी शोला का रूप धारण लगभग 5 बीघे ख़डी फसल चन्द मिनटों में ही जलकर राख इस मौके पर जुटे किसान लाख बचाने की कोशिश करते रहे लेकिन 5 बीघे खेत की फसल बचाने में असफल रहे। इस अग्निकांड में लगभग 7 से अधिक
किसानों का ख़डी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया लेकिन 30 से35 बार फोनकरने बाद भी नहीं आई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh